राजस्थान : ढाई महीने के मॉनसून के बावजूद 14 जिले सूखे के कगार पर, अगले 10 दिन अच्छी बारिश की उम्मीद

By: Ankur Wed, 01 Sept 2021 2:06:40

राजस्थान : ढाई महीने के मॉनसून के बावजूद 14 जिले सूखे के कगार पर, अगले 10 दिन अच्छी बारिश की उम्मीद

प्रदेश में मॉनसून ने इस बार समय से पहले कदम रखा और अच्छे संकेत दिए थे। लेकिन ढाई महीने बीत जाने के बावजूद मॉनसून का आंकड़ा औसत से 12.3% नीचे है। 7 में से 5 संभाग में 7 से 49% तक कम पानी बरसा है। 14 जिले सूखे के कगार पर है। पूर्वी राजस्थान के 5 जिलाें काे छाेड़कर कहीं भी सामान्य से ज्यादा बारिश नहीं हुई, यहां अतिवृष्टि की स्थिति है। अब तक 18 लाख हेक्टेयर की फसलें तबाह हाे चुकीं। खंड मानसून से 727 बांधाें में से 120 ही छलक पाए। 282 बांधाें में एक बूंद भी आवक नहीं हुई।

माैसम विभाग जयपुर डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा के अनुसार अब तक मानसून उम्मीद के मुताबिक नहीं बरसा, पर अगले 10 दिन तक अच्छी बारिश की उम्मीद है। इस दौरान लगातार बारिश होगी और दक्षिणी जिले जिनमें काफी कम बारिश हुई, उनमें जमकर पानी गिरेगा। प। जिलाें में हल्की से मध्यम बारिश होगी। प्रदेश के 22 बड़े बांधाें में दाे महीने में केवल 1765 एमक्यूएम पानी आया।

ये भी पढ़े :

# नागौर : ट्रक व स्कॉर्पियो के बीच भीषण टक्कर में गई दो दोस्तों की जान, कार के उड़े परखच्चे और फंसे दोनों शव

# भीलवाड़ा : पत्नी व साढू से हुए विवाद में टीशर्ट से फंदा लगा की आत्महत्या, पिता ने जताई हत्या की आशंका

# राजस्थान में 30 फीसदी सेलेबस कटौती के साथ आज से खुले स्कूल, अब हर महीने होंगे टेस्ट जिनके आधार पर मार्किंग

# पाली : चलती बाइक पर इंस्टाग्राम लाइव, हुई सामने से आ रही बाइक की टक्कर, 2 की मौत 3 घायल

# राजस्थान : 13,553 सैंपल की जांच में मिले सिर्फ दो संक्रमित, अगस्त पहला ऐसा महीना जिसमें कोई मौत नही

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com